बिना परीक्षा यहां निकली है 4 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
ABP News
आंध्र प्रदेश हेल्थ मेडिकल एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर की बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 4755 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
आंध्र प्रदेश हेल्थ मेडिकल एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर की बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 4755 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आंध्र प्रदेश के चार जोन विशाखापत्तनम, राजामुंदरी, गुंटूर और कडप्पा में भर्ती की जाएगी. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों आंध्र प्रदेश हेल्थ मेडिकल एवं फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट hmfw.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसे आधिकारिक वेबसाइट cfw.ap.nic.in और hmfw.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 20 अप्रैल से चेक कर सकेंगे. जिसके बाद वे इस पर ऑब्जेक्शन भी कर सकेंगे. ऑब्जेक्शन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट और प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट 25 अप्रैल को जारी होगी.