![बिना दांतों के पसंदीदा खाना खाने में हो रही मुश्किल, दो बच्चों ने समस्या बताते हुए पीएम मोदी और असम के सीएम को लिखी चिट्ठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/f8c16c04059403cb13fc92408008180b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिना दांतों के पसंदीदा खाना खाने में हो रही मुश्किल, दो बच्चों ने समस्या बताते हुए पीएम मोदी और असम के सीएम को लिखी चिट्ठी
ABP News
Letter to PM Modi: बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद ने उनके पत्र को अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया. पत्र में पीएम मोदी और सीएम सरमा का उल्लेख है और उनसे अनुरोध है कि कृपया आवश्यक कार्यवाही करें.
Letter to PM Modi: असम के गुवाहाटी में रहने वाले दो बच्चों ने महसूस किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को एक 'गंभीर चिंता' के बारे में लिखने की सख्त जरूरत है. इसके बाद दोनों बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को अपने दांतों के लिए पत्र लिख दिया.
दूध के दांतों के झड़ने और अपने पसंदीदा भोजन को चबाने में कठिनाई होने की चिंता पर दोनों बच्चों ने पत्र लिखा. छह साल के रईसा रावजा अहमद और पांच साल के आर्यन अहमद ने अपने दूध के दांत नहीं आने के कारण हो रही परेशानियों से तंग होकर अपनी समस्याओं के बारे में शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करने का फैसला किया. जिसके बाद असम के सीएम ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "आपके लिए गुवाहाटी में एक अच्छे डेंटिस्ट की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया ताकि हम एक साथ आपके पसंदीदा भोजन का आनंद ले सकें."