बिना ट्राय किए कैसे पता लगाएं जींस की फिटिंग? ये है अनोखी ट्रिक
ABP News
कई कपड़ों की दुकान में ट्रायल रूम होता है लेकिन कई ऐसी भी होती हैं जहां पर ट्रायल रूम नहीं होता है. ऐसी स्थिति में जींस फिटिंग के लिए एक अनोखी ट्रिक है.
हम कपड़े खरीदने जाते हैं तो अपने साइज के हिसाब से फिटिंग सब चेक करके खरीदते हैं. कई कपड़ों की दुकान में ट्रायल रूम होता है जहां पर आप अपनी फिटिंग चेक कर सकते हैं. लेकिन कई ऐसे शॉप हैं जहां पर ट्रायल रूम नहीं होता है. कुछ कपड़े साइज के दिखते तो हैं लेकिन जब पहनने जाओ तो फिटिंग होने के बजाय ढीली हो जाती है. खासकर जींस की साइज हर ब्रांड के हिसाब से थोड़ी बड़ी छोटी होती है.
लेकिन अब आपको फिटिंग पता करने के लिए ट्रायल रूम जाने की जरूरत नहीं होगी. जींस फिटिंग के लिए एक अनोखी ट्रिक है. जो भी जींस आपको पसंद आए, उसे अपनी गर्दन पर गोल घुमाकर मापिए. अगर यह जींस आपकी पूरी गर्दन को कवर कर रही है तो इसका मतलब है कि यह आपकी कमर पर भी फिट आएगी. अगर जींस गर्दन से बाहर आए तो समझ जाइए कि ये जींस ढीली होगी. ये बेहद ही पॉपुलर तरीका है.