
बिना टैक्स दिए ही केंद्रीय मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने टोल प्लाजा किया पार, देखते रह गए सारे कर्मचारी
ABP News
मंत्री के काफिले के पास करने की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा के कर्मी टोल के बैरियर को हाथ से पकड़ कर खड़े थे, ताकि टोल का बैरियर नीचे ना गिर जाए. इसी बात का समर्थकों ने फायदा उठाया.
रोहतास: सरकार कहती है कि कानून सबके लिए बराबर है. लेकिन शनिवार को ये बात झूठी साबित हो गई. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को लेकर सासाराम पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का काफिला जब सासाराम के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा, तब मंत्री की गाड़ी तो बिना टैक्स दिए निकल ही गई, लेकिन उनके सैकड़ों समर्थक भी बिना टोल टैक्स दिए फर्राटे मारते हुए निकल गए. लगभग 70 गाड़ियों ने नहीं भरा टैक्सMore Related News