
बिना किसी छुट्टी के ही SBI की शाखा के बाहर लटका ताला, पूरे दिन परेशान रहे ग्राहक, जानें पूरा मामला
ABP News
बैंक में पैसे जमा कराने आए लोगों का कहना है कि कम से कम बैंक को एक या दो काउंटर कैश जमा और निकासी के लिए चालू रखना चाहिए था, ताकि इमरजेंसी में पैसे भेजने में परेशानी नहीं हो.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर ताला लटका रहा. राघोपुर पंचायत में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना में बैंककर्मियों की ड्यूटी लगा दिए जाने के कारण पूरे दिन बैंक का कार्य बाधित रहा. आयोग की इस लापरवाही के कारण पब्लिक को तो परेशानी हुई ही, बैंक को भी काफी नुकसान हुआ है. बैंक में कार्यरत की होल्डर सभी कर्मीयों को मतगणना कार्य में लगा दिया गया था, जिससे समय पर बैंक का कैस नहीं खुल सका.
मुख्य शाखा से जुड़े हैं कई ब्रांच
More Related News