
बिना कार्ड नंबर डाले हो जाएगा पेमेंट! 1 जनवरी 2022 से लागू होगा 'Token' सिस्टम, जानिए इसके फायदे
Zee News
Card Tokenisation: इस नए पेमेंट सिस्टम के जरिए आपके डेबिट कार्ड की डिटेल ई-कॉमर्स कंपनियों के पास सेव नहीं होगी, ये यूनीक आईडी है जिससे आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड लिंक होंगे. बार बार आपको कार्ड डिटेल भी नहीं डालना होगा.
नई दिल्ली: Card Tokenisation: देश में अब डिजिटल पेमेंट का तरीका बदलने वाला है. डेटा सिक्योरिटी और ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए रिजर्व बैंक कार्ड टोकनाइजेशन (card tokenisation) को लागू करने वाला है, जिसकी गाइडलाइंस रिजर्व बैंक ने 8 जनवरी, 2019 को जारी की थी. अगर आप भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं और पेमेंट करते वक्त सिर्फ CVV नंबर डालते हैं, तो इसका मतलब ये हुआ कि ई कॉमर्स वेबसाइट के पास आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी पहले से स्टोर है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ई कॉमर्स वेबसाइट्स आपके कार्ड की जानकारी स्टोर करके नहीं रख सकता है. इसकी जगह पर पेमेंट 'टोकन सिस्टम' के जरिए होगा.More Related News