
बिना इंटरनेट के सादे बटन वाले फोन से भी होगा UPI पेमेंट, आरबीआई देता है सुविधा
Zee News
आरबीआई की एक खास सुविधा के जरिए आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी अपने बटन वाले सादे फोन में भी यूपीआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अक्सर देखा जाता है कि, यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल केवल वे लोग ही कर पाते हैं जो स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.
नई दिल्ली. मौजूदा दौर में पैसों के लेन देन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. दूर दराज के के परिवारजनों, दोस्तों या किसी और जरूरत के वक्त यूपीआई आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है.
हालांकि अक्सर देखा जाता है कि, यूपीआई सुविधा का इस्तेमाल केवल वे लोग ही कर पाते हैं जो स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आरबीआई की एक खास सुविधा के जरिए आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी अपने बटन वाले सादे फोन में भी यूपीआई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.