
बिना अनुमति जन आक्रोश यात्रा निकालने पर FIR दर्ज, सपा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
ABP News
पीलीभीत में महान दल की अगुवाई में जन आक्रोश यात्रा निकाले जाने के मामले में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या सहित 62 नामजद और 125 अज्ञात नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.
Pilibhit Janakrosh Yatra: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से शुरू हुई महान दल की अगुवाई में जन आक्रोश यात्रा निकाले जाने के मामले में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या सहित 62 नामजद व 125 अज्ञात नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है. पूरे मामले में सपा जिला अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर पुलिस के बल पर जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगया है. मामला बीसलपुर क्षेत्र का है. पुलिस और नेताओं के बीच हुई नोकझोंक दरअसल, कल 16 अगस्त को महान दल की अगुवाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्या के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पीलीभीत जिले की बीसलपुर तहसील से जन आक्रोश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवना किया गया था. जिसके बाद जन आक्रोश यात्रा के दौरान सपा नेताओं सहित महान दल के नेताओं को पुलिस द्वारा कई जगह रोका भी गया. कहीं-कहीं पुलिस और नेताओ के बीच नोकझोंक भी हुई.More Related News