'बिजली कंपनी बदलने का मिलेगा विकल्प', जानिए संसद में विद्युत संशोधन बिल समेत कौन से विधेयक पेश होंगे
NDTV India
Monsoon Session News : संसदीय सचिवालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सरकार ने सरकारी विधायी और वित्तीय कार्यों की एक संभावित सूची भेजी है, जो 19 जुलाई से शुरू रहे 17वीं लोकसभा के छठवें सत्र के दौरान पेश किए जाने हैं.
संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. सरकार का प्रयास इस दौरान कई 17 महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का है. इसमें एक विधेयक बिजली संशोधन बिल,2021 भी है. इसके तहत उपभोक्ता टेलीकॉम कंपनियों की तरह उनके घर तक बिजली पहुंचाने वाली वितरण कंपनियों को भी बदल सकेंगे. संसदीय सचिवालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सरकार ने सरकारी विधायी और वित्तीय कार्यों की एक संभावित सूची भेजी है, जो 19 जुलाई से शुरू रहे मौजूदा लोकसभा के छठवें संसद सत्र के दौरान पेश किए जाने हैं. सरकार ने 18 जुलाई को संसद सत्र के एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. कांग्रेस ने संसद सत्र के दौरान महंगाई और कोरोना से जुड़े मुद्दे जोर-शोर से उठाने का संकेत दिया है.More Related News