बिजनेस में सक्सेस होने का क्या है मंत्र? तीन दिग्गजों ने शेयर किया कोविड एक्सपीरियंस
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे और अंतिम दिन हॉस्पीटिलिटी इंडस्ट्री, एंटरटेनमेंट और एविएशन सेक्टर के दिग्गज शामिल हुए. सत्र में उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उनकी कंपनी ने कैसे सर्वाइव किया. इसके अलावा उन्होंने बिजनेस में सक्सेस होने का मंत्र भी शेयर किया.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन बिजनेस सेक्टर के तीन दिग्गजों ने अपना कोविड एक्सपीरियंस शेयर किया. इंडियन होटल्स कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल (Puneet Chhatwal), पीवीआर सिनेमा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली एवं स्पाइस जेट के सीईओ अजय सिंह ने 'Crisis Compass' सत्र के दौरान बताया कि कोविड के कारण लगे 18 महीने के लंबे लॉकडाउन के बावजूद उनकी कंपनी ने कैसे सर्वाइव किया.
कॉन्क्लेव के दौरान स्पाइसजेट के एमडी और सीईओ अजय सिंह ने कहा कि लोगों और स्टेक होल्डर के प्रति ईमानदार रहना ही बिजनेस में सक्सेस होने का मंत्र है. उन्होंने कहा कि आप बस उन्हें ईमानदारी पूर्वक बताइए कि आप किस परिस्थिति से गुजर रहे हैं. उन्हें बताइए कि आप इससे उबरने के लिए क्या कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा संभावनाओं की तलाश में रहें और ऑप्टिमिस्टिक रहें. आप कभी भी यह नहीं सोचें कि आपके जीवन में बुरा समय नहीं आ सकता है. उन्होंने कहा कि कोविड से बुरा समय किसी के लिए और क्या ही होगा.
शॉर्टकट सफलता का रास्ता नहींः पुनीत चटवाल
इंडियन होटल्स कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल ने कहा कि सफल होने में शॉर्टकट मदद नहीं करता है. शॉर्टकट शॉर्ट टर्म के लिए प्रॉब्लम तो सॉल्व कर सकता है लेकिन लंबे समय के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि शॉर्टकट पेंडेमिक में भी हेल्प नहीं करता है. कोविड एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पीवीआर सिनेमा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि अगर आप बढ़िया काम करते हैं तो सभी आपकी मदद करते हैं. बैंकर से लेकर इन्वेस्टर तक.
कोविड के दौरान हमने एक भी छंटनी नहीं कीः स्पाइसजेट सीईओ
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.