
बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले कंटेस्टेंट पर लगे ये बड़े आरोप, एक-एक कर के दी सफाई
ABP News
Bigg Boss 15 Finalist List : टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस वीकेंड ये पता चला जाएगा कि बिग बॉस 15 का विजेता कौन बनेगा.
Bigg Boss 15 Finalist : टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस 15 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस वीकेंड ये पता चला जाएगा कि बिग बॉस 15 का विजेता कौन बनेगा. लेकिन उससे पहले कंटेस्टेंट्स को कुछ तीखे सवालों का सामना करना होगा जो उनसे सलमान ख़ान नहीं बल्कि कुछ आरजे (रेडियो जॉकी) करेंगे. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें आरजे करण और आरजे पलक खुराना कंटेस्टेंस से कुछ तीखे सवाल और उनपर लगे अरोपों पर सफाई मांगते दिख रहे हैं.तो वहीं कंटेस्टेंट्स भी पूरे कॉन्फीडेंस के साथ सफाई देते हुए नज़र आ रहे हैं.
प्रोमो में दिख है कि आरजे पलक, करण कुंद्रा से उनकी लव स्टोरी और प्रतीक के साथ बॉन्ड पर सवाल करते दिख रही हैं जिसके जवाब में करण कहते हैं कि उन्होंने हमेशा खुलकर कहा कि वो प्यार करते हैं उन्हें यहां प्यार हुआ. ये उनका मैटर की है कि वो यहां प्यार करें या बाहर. वहीं प्रतीक लिए उन्होंने कहा कि प्रतीक के गलत करने और जाने पर उन्हें हमेशा बुरा लगता था. वहीं आरजे करण, राखी से पूछते हैं कि आप मनोरंजन के नाम पर कभी-कभी ओवर करते देती हैं. तो राखी कहती हैं, कि वो तोल कर एंटरटेनमेंट नहीं करती हैं. इसके अलावा दोनों आरजे प्रतीक, निशांत और शमिता से भी तीखे सवाल करते दिख रहे हैं. देखें वीडियो.