![बिग बॉस में 'भोजपुरी' को सम्मान दिलाने की वकालत कर रही हैं अक्षरा सिंह, देखें उनके गाने और जानें उनकी फिल्मों के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/c03dd831be55ca234753e02c81055403_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिग बॉस में 'भोजपुरी' को सम्मान दिलाने की वकालत कर रही हैं अक्षरा सिंह, देखें उनके गाने और जानें उनकी फिल्मों के बारे में
ABP News
बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी इंडस्ट्री को रिप्रिजेंट कर रही अक्षरा सिंह का कहना है कि शो में उनकी भाषा का अपमान किया जा रहा है. इस लेकर उन्होंने होस्ट करण जौहर से शिकायत भी की.
बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. वह घर में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. स्टैच्यू वाले टास्क में टीम राकेश उन्हें डगमगा नहीं पाई थी. वह पहले हफ्ते में ही घर की लेडी बॉस बन गईं थीं. हाल में आए संडे का वार एपिसोड में होस्ट करण जौहर ने सबको फटकार लगाई थी, लेकिन अक्षरा सिंह को कुछ नहीं कहा. 'संडे का वार' में अक्षरा सिंह ने बताया कि कई लोग उनका और उनकी भाषा भोजपुरी और इसकी इंडस्ट्री का अपमान कर रहे हैं. भोजपुरी को सबसे गिरा हुआ स्टैंडर्ड का बताते हैं. उन्होंने खास तौर पर शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल की ओर इशारा किया था. अक्षरा का कहना था कि वह भोजपुरी को यहां रिप्रिजेंट कर रही हैं. उनके खिलाफ एक शब्द नहीं सुनना चाहती हैं.More Related News