
बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरे किए 15 साल, अब भी पहली फिल्म की तलाश
ABP News
बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में उनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है.
देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में आने के बाद से काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 15 साल पूरे कर लिए हैं. जिस पर उन्होंने खुल कर बात करते हुए बताया कि वह आज भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में संघर्ष कर रही हैं. सपना का कहना है कि वह हिंदी फिल्मों या टीवी शो में काम करना चाहती हैं, लेकिन हरियाणा के रीजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े होने के कारण उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिलता है. उनका कहना है कि वह भड़कीले कपड़े नहीं पहनती और अंग्रेजी में बात नहीं कर पाती इसलिए उन्हें इस दिक्कत का सामना करना पड़ता है.More Related News