
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- भाई मुझे खुश देखना चाहता था
ABP News
एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. लोग उन्हें खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने पर ट्रोल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरा भाई भी मुझे खुश देखना चाहता था तो मैंने इसमें जाकर कुछ गलत नहीं किया.
बिग बॉस फेम निक्की तंबोली अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही उनके भाई का निधन हो गया था. निक्की का भाई लंबे समय से बीमार था. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि भाई के निधन के बाद से वह काफी परेशान हो गई हैं क्योंकि इससे उनके परिवार की चेन टूट गई. अब निक्की तंबोली रोहित शेट्टी के टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आएंगी. भारत में कोरोना के चलते कई शो बाहर शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग भी साउथ अफ्रीका में होगी. कंटेस्टेंट ने केपटाउन के लिए उड़ान भर ली है. निक्की तंबोली को भी कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इसको लेकर लोग लगातार निक्की तंबोली पर निशाना साध रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि हाल ही में उनके भाई का निधन हुआ है तो उन्हें अपने परिवार के साथ होना चाहिए.More Related News