![बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल के देसी अंदाज में डांस ने जीता दिल, रिलीज हुआ 'कोई शहरी बाबू' सॉन्ग](https://c.ndtvimg.com/2021-11/m9n6ado_divya-agarwal-_625x300_18_November_21.jpg)
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल के देसी अंदाज में डांस ने जीता दिल, रिलीज हुआ 'कोई शहरी बाबू' सॉन्ग
NDTV India
कोई शहरी बाबू (Koi Sehri Babu) सॉन्ग पर की गई कोरियोग्राफी को दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने शानदार तरीके से स्क्रीन पर उकेरा है.
बिग बॉस ओटीटी विजेता (Bigg Boss OTT winner) और स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) सदाबहार रेट्रो क्लासिक 'कोई शहरी बाबू (Koi Sehri Babu)' के म्यूजिक वीडियो में देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग में दिव्या अग्रवाल बहुत ही शानदार अंदाज में डांस कर रही हैं. यह सॉन्ग धर्मेंद्र और मुमताज की फिल्म 'लोफर (1973)' का है. इस सॉन्ग में मुमताज नजर आई थीं. इस सॉन्ग को आशा भोंसले ने गाया था. इसे सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
More Related News