![बिक्रम मजीठिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स केस की जांच SIT को सौंपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/7c3c180420ec149dfd1575f088a04302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिक्रम मजीठिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ड्रग्स केस की जांच SIT को सौंपी
ABP News
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग्स केस की जांच के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार SIT का गठन किया है.
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग्स केस की जांच के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार ने SIT का गठन किया है. पंजाब के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) वीरेश कुमार भावरा ने कहा कि शिअद (शिरोमणि अकाली दल) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच के लिए एआईजी एस राहुल की अध्यक्षता में चार सदस्यों वाली एक नई एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जांच ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी करेंगे.
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) ने ड्रग्स को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. साथ ही कहा था कि सरकार बनने के ठीक बाद ड्रग्स गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चुनाव में मजीठिया को हार का सामना करना पड़ा.
More Related News