![बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन, सेना से रिटायर हो बने थे एक्टर](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2Ff092f3e8-7a4b-4436-a9df-60f3ba1d1b08%2FE0RukzrVEAA9MHs.jpg?rect=0%2C0%2C1186%2C623&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन, सेना से रिटायर हो बने थे एक्टर
The Quint
Bikramjeet Kanwarpal: कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया. Films and television actor Bikramjeet Kanwarpal passed away on 1st May due to COVID-19 complications.
कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया. उन्होंने 1 मई की सुबह अंतिम सांस ली. कंवरपाल 52 साल के थे.बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद एक्टर बने थे. उन्होंने साल 2003 में एक्टिंग डेब्यू किया था. कंवरपाल कई जानी-मानी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वो 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'आरक्षण', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' में नजर आए थे.कंवरपाल ने कई हिट टीवी सीरियलों में भी काम किया, जिसमें 'दिया और बाती हम' और 'ये हैं मोहब्बतें' जैसे सीरियल शामिल हैं. वो आखिरी बार वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में नजर आए थे.फिल्म इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलिबिक्रमजीत कंवरपाल के निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक है. एक्टर नील नितिन मुकेश ने ट्विटर पर एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मैं मेजर बिक्रमजीत को कई सालों से जानता था. हमने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. वो शानदार शख्स थे. मैं आपको बहुत मिस करूंगा दोस्त.”Extremely sad news . Iâve known Major Bikramjeet for so many years. He and I have worked on so many films together. The last being Bypass Road. Such a fantastic, encouraging and energetic human being he was and will always be remembered as. #RIP My dear friend will miss you ðð»ðð» pic.twitter.com/8NE6FeZ6Ei— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) May 1, 2021 फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी. View this post on Instagram A post shared by Vikram Bhatt (@vikrampbhatt) एक्टर अश्विन मुशरान ने भी कंवरपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक किस्सा बताते हुए कहा, "मैं सबसे पहले उनसे साल 2003-2004 में ऑडिशन की एक लाइन में मिला था. इतने सालों में हम-एक दूसरे से कई बार टकराए, कभी टच में रहे कभी नहीं. गुडबाय मेजर. हम कभी किसी दूसरी जगह किसी दूसरी लाइन में मिलेंगे."Bikramjeet Kanwarpal passed away. I first met him standing in line for an audition all the way back in 2003 - 2004. We bumped into each other many times over the years and did keep in touch on and off. Goodbye Major... We'll meet in another line someplace somewhere pic.twitter.com/rvUXrNVzNq— Ashwin Mushran (@ashwinmushran) May 1, 2021 Whatâs happening ð RIP pic.twitter.com/19okvE66Lb— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) May 1, 2021 And we lose another one... The happiest, most gentlemanly, always positive and smiling Major Bikramjeet... RIP 𥲠pic.twitter.com/JD46LeX6lk— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) May 1, 2021 Major Bikramjeet Kanwarpal, an ex-army man and such a reliable actor, gone too!This is getting more and more frustrating! pic.twitter.com/4Ua6eHYw26— #TutejaTalks (@Tutejajoginder) May 1, 2021 (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News