![बिकरू कांड को पूरा हुआ एक साल, जानें- फिल्में देखने का शौकीन विकास दुबे कैसे बना दुर्दान्त अपराधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/6486547d6268217af254350b4aab7d7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिकरू कांड को पूरा हुआ एक साल, जानें- फिल्में देखने का शौकीन विकास दुबे कैसे बना दुर्दान्त अपराधी
ABP News
बिकरू कांड को एक साल पूरा हो गया है. बिकरू कांड को अंजाम देने वाला विकास दुबे क्षेत्र में दहशत का दूसरा नाम था. आप भी जानें विकास दुबे की आम ग्रामीण से दुर्दान्त अपराधी बनने की कहानी.
Kanpur Bikru Kand: पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले बिकरू कांड को एक साल पूरा हो गया है. बिकरू गांव में दबिश के दौरान विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिस कर्मियों को मार डाला था. पुलिस एनकाउंटर में 10 जुलाई को विकास दुबे भी मारा गया था. तकरीबन एक साल पहले मारा गया विकास दुबे पुलिस के रिकॉर्ड में आज भी जिंदा है. नहीं बना है विकास दुबे का डेथ सार्टिफिकेटशिवली थाने में विकास दुबे के नाम के पोस्टर फरार आरोपियों के तौर पर आज भी लगे हुए हैं. जबकि, विकास दुबे के साथी या तो मारे गए या फिर जेल में हैं. ऐसे में शिवली थाने के बाहर लगे पोस्टर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठाते हैं. विकास दुबे का डेथ सार्टिफिकेट भी अभी नहीं बन पाया है. दरअसल, विकास के पोस्टमार्टम के बाद लाश के साथ जो पर्ची लगी थी उसमें विकास के पिता का नाम गलत लिखा हुआ था. विकास के पिता का नाम राम कुमार है जबकि पर्ची में राजकुमार लिखा था.More Related News