बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ी, रिश्तेदार ने दर्ज कराया दर्जनों वाहन हड़पने का केस
ABP News
विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को हड़पने का आरोप विधायक व उनके परिजनों और करीबियों पर लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Gyanpur Bahubali MLA Vijay Mishra: यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चार बार के लगातार बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Vijay Mishra) और उनके परिजनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पुलिस (Police) ने विधायक (MLA) विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार की तहरीर पर एक और मुकदमा विधायक समेत सात लोगों पर दर्ज किया है. विधायक के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को हड़पने का आरोप विधायक व उनके परिजनों और करीबियों पर लगाया है. भदोही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच कर कार्रवाही की जाएगी. पूरा मामला गोपीगंज कोतवाली अंतर्गत धानापुर गांव का है जहां पिछले साल विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक के ऊपर जमीन, मकान और कारोबार हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाया था. इसके बाद उन्हें मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जिसके बाद एक के बाद एक विधायक के ऊपर कई संगीन आरोप में मामले दर्ज किए गए थे.More Related News