बाहुबली फैमिली, ठाकुर विवाद और RJD से पंगा... बिहार के सियासी रणक्षेत्र में आनंद मोहन का कमबैक!
AajTak
बिहार की राजनीति में एक बार फिर आनंद मोहन चर्चा में हैं. स्वतंत्रता सेनानी परिवार से लेकर बाहुबली और फिर 16 साल तक जेल काटने वाले आनंद मोहन ने इस बार RJD के सांसद मनोज झा पर तीखा हमला बोला है. ठाकुर विवाद पर आनंद मोहन ने कहा कि अगर मैं राज्यसभा में होता तो उनकी (मनोज झा) जीभ खींच लेता और आसन की ओर उछाल देता. इस मसले पर आनंद के पूरे परिवार ने झा पर निशाना साधा है.
बिहार के राजनीतिक गलियारे में ठाकुर बनाम ब्राह्मण विवाद गरमाया हुआ है. राज्यसभा में आरजेडी नेता मनोज झा का 'ठाकुर का कुआं' कविता पाठ करने से खुद उनकी ही पार्टी के नेता नाराज हैं और चुनौती दे रहे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन, उनके विधायक बेटे RJD नेता चेतन आनंद और बेटी सुरभि आनंद ने मनोज झा पर भड़ास निकाली है. हालांकि, आरजेडी अब मनोज झा के समर्थन में आ गई और कविता को जाति से ना जोड़ने की नसीहत दे दी है. इतना ही नहीं, इस कविता का विरोध करने वाले आनंद मोहन फैमिली को भी सीधे तौर पर एहसान भी गिना दिए हैं.
ऐसे में बिहार में आनंद मोहन परिवार फिर चर्चा में हैं. राज्य में आनंद मोहन और चेतन आनंद फैमिली की सियासी ताकत क्या है? जिन्होंने ठाकुर विवाद पर सीधे अपनी ही पार्टी आरजेडी से पंगा ले लिया है. जानिए...
15 साल बाद जेल से रिहा हुए आनंद मोहन
बिहार में आनंद मोहन बाहुबली नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं. वे इसी साल मई में करीब 15 साल बाद जेल की सलाखों से बाहर निकले हैं. आनंद मोहन पर 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या का आरोप लगा था. जी कृष्णैया जब मुजफ्फरपुर जिले से गुजर रहे थे, तभी भीड़ ने हमला बोल दिया. पिटाई की गई और गोली भी मारी गई थी. आरोप था कि उस भीड़ को बाहुबली आनंद मोहन ने उकसाया था. पुलिस ने आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली समेत 6 लोगों को नामजद किया था. मामले में आनंद मोहन को पहले फांसी और फिर सजा बदलकर उम्रकैद हुई थी. हाल ही में बिहार सरकार ने कानून में संशोधन कर आनंद मोहन को रिहा कर दिया. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई और मामले में सुनवाई चल रही है.
आनंद मोहन और पप्पू यादव... दो बाहुबलियों की कभी अदावत के किस्से थे मशहूर, अब गले मिलने की तस्वीर चर्चा का कारण
'बाहुबली और राजपूत नेता के तौर पर पहचान'
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'