बाहर आकर Rakhi Sawant ने किया खुलासा 'अंदर Shamita Shetty का बहुत बुरा हाल है Tejasswi ने उसे...'
ABP News
Rakhi Sawant Ritesh Video : 'बिग बॉस 15' के फिनाले से महज़ चार दिन पहले राखी सावंत बाहर हो गई हैं. ये बात अचानत तब समाने आई जब राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
Rakhi Sawant Out Bigg Boss 15 : 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के फिनाले से महज़ चार दिन पहले राखी सावंत बाहर हो गई हैं. ये बात अचानत तब समाने आई जब राखी सावंत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बिग बॉस से बाहर आते ही राखी ने अपने रितेश से मुलाकात की है, दोनों के वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस बिग बॉस हाउस से जुड़ी ढेर सारी बातें करती दिख रही हैं. इस दौरान राखी ने ये भी खुलासा किया है अंदर शमित्ता शेट्टी की हालत बहुत खराब है, तेजस्वी ने उनकी टांग पकड़कर खींची जिस वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा है.
मैं चाहती हूं शमिता जीते..पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा 'कौन जीतेगा मुझे नहीं पता, लेकिन मैं चाहती हूं कि शमिता जीते. मैं शमिता के लिए बहुत चिंतित हूं, अंदर उनका बहुत ज्यादा बुरा हाल है क्योंकि, जब वो करण की कमर पर जाकर मसाज कर रही थीं तब तेजा ने उनकी टांग खींच ली थी तो उनकी पैर में और कमर में....पता नहीं क्यों तेजा शमिता के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है.'