बाल सफेद हैं और कलर करने का टाइम नहीं है तो इन हैक्स से छुपाएं अपने सफेद बाल
ABP News
अगर आप अपने सफेद बालों से परेशान हैं और कई बार कलर करने का वक्त नहीं मिलता तो आप इन सिंपल हैक्स को अपना सकते हैं. इससे आप व्हाइट हेयर नहीं दिखेंगे.
आजकल ज्यादातर लोग बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान हैं. जिन लोगों के बाल सफेद होते हैं उन्हें अपने बालों को कलर करने को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है. कहीं जाने का प्लान करें तो पहले बाल कलर करने पड़ते हैं. हफ्ते भर में सफेद बालों की जड़ें निकलने लगती है. सफेद बाल किसी की भी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं. सफेद बालों की वजह से आप उम्र से ज्यादा बड़े लगते हैं. ऐसे कई बार महिलाएं अपने ग्रे हेयर को छिपाने के लिए रूट्स टच अप लेती हैं या फिर अलग-अलग तरीके अपनाती हैं. कई बार कलर करने का भी वक्त नहीं मिलता तो आप इन सिंपल हैक्स की मदद से अपने सफेद बालों को आसानी से छिपा सकती है.
हेयरबैंड या हेडस्कार्फ पहनें- सफेद बालों को छिपाने के लिए आप हेयर बैंड या हेयर स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके रूट एरिया में सफेद बाल हैं तो जहां बाल सफेद हो रहे हैं वहां आप प्यारे पैटर्न वाले हेडबैंड लगा सकती हैं. आप चाहें तो इसकी जगह हेडस्कार्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसकी चौड़ाई 1-2 इंच होनी चाहिए. इस तरह आपके सफेद बाल भी कवर हो जाएंगे और आप खूबसूरत भी लगेंगी.