
बाल रंगने के लिए बहू ने ग्लास में घोलकर रखी थी हेयर डाई, पानी समझकर गटक गई बुजुर्ग सास, हुई मौत
ABP News
महिला की मौत के बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों का बयान दर्ज किया. मृतका के परिजनों ने बताया कि बाल डाई करने वाला केमिकल पीने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
गोपालगंज: सफेद बालों को काला करने के लिए ग्लास में घोलकर कर रखे गए हेयर डाई (केमिकल) को पानी समझकर बुजुर्ग महिला गटक गई. केमिकल पीते ही महिला की हालत बिगड़ गई. बेहोश होने पर परिजन आनन-फानन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव का है. मृतक महिला स्व. रामनाथ सहनी की पत्नी 70 वर्षीय लालमती देवी थी. डाई घोलकर काम करने चली गई थी बहूMore Related News