
'बालिका वधू 2' से जुड़ी अविका गोर लेकिन नहीं होंगी शो का हिस्सा, एक्ट्रेस ने खुद बताई ये बड़ी वजह
ABP News
टीवी का पॉपुलर शो बालिका वधू का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है. पहले सीजन में आनंदी का किरदार निभा चुकी अविका गोर शो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट कर रही हैं, लेकिन वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगी.
एक्ट्रेस अविका गोर बालिका वधू में यंग आनंदी का किरदार निभाकर काफी पॉपुलर हुईं. एक दशक से ज्यादा समय हो गया है और अविका गोर बालिका वधू के दूसरे सीजन के साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह पुरानी और नई ऑडियंस को ध्यान खींचने के लिए अलग-अलग प्लेटफार्मों पर शो को अपना सपोर्ट देती नजर आएंगी. अविका गोर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"मैं लोगों को नया सीजन देखने के लिए कहूंगी क्योंकि यह पहले वाले से काफी मिलता-जुलता है. मेरे पास बालिक वधू के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है... इसने मेरी जिंदगी बदल दी. इसलिए, जब मुझसे छोटे तरीके से शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया गया, तो मैंने इस अवसर को स्वीकार किया."More Related News