
बालिका वधू में आनंदी की बेटी निंबोली का बदल गया है लुक, लेटेस्ट तस्वीरों में देखिए एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज
ABP News
बालिका वधू में अविका गौर लीड रोल में नजर आई थीं. शो में आनंदी की बेटी निंबोली ने भी अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी.
बालिका वधू शो टीवी का बेहद पसंदीदा सीरियल रह चुका है. अलग ही थीम के साथ आए इस शो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं शो के सभी कलाकार घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. बालिका वधू में अविका गौर लीड रोल में नजर आई थीं. शो में आनंदी की बेटी निंबोली ने भी अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी.
शो में आनंदी की बेटी निंबोली का किरदार पहले ग्रेसी गोस्वामी ने निभाया था, लेकिन बाद में माही विज ने ग्रेसी को रिप्लेस किया. शो में डॉ. नंदिनी का किरदार काफी समय तक माही विज ने निभाया था. माही इस किरदार से घर-घर में पहचाने जानी लगी थीं. आज माही विज का नाम इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस का लिस्ट में शुमार है.