बालासाहेब ठाकरे या डीवी पाटिल? किसके नाम पर होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट, आमने-सामने आए बीजेपी और शिवसेना
ABP News
सत्ता में बैठी शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि नवी मुंबई के निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम बाला साहब ठाकरे के नाम पर ही होगा.
हवाई अड्डे का ठिकाना नहीं, लेकिन नवी मुंबई एयरपोर्ट के नामकरण के मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी आमने सामने आ गये हैं. सत्ता में बैठी शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि नवी मुंबई के निर्माणाधीन हवाई अड्डे का नाम बालासाहब ठाकरे के नाम पर ही होगा. हालांकि, स्थानीय कोली और आगरी समाज इसे इलाके के मशहूर राजनेता डीबी पाटिल का नाम देने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी ने भी बालासाहेब ठाकरे का नाम देने का विरोध किया है. कुछ महीनों में नवी मुंबई में महानगर पालिका चुनाव होने हैं. उससे पहले इस विवाद ने राजनीति गर्मा दी है. मुंबई से सटे नवी मुंबई में निर्माणाधीन हवाई अड्डे को अनुमान के मुताबिक, साल 2019 विधानसभा चुनाव से पहले ऑपरेशनल होना था. भले ही हवाई अड्डे का काम कई डेडलाइन के बाद भी पूरा ना हो सका हो, लेकिन इसके नामकरण को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच तलवारें खिंच गई हैं.More Related News