![बालाघाट पुलिस की बड़ी सफलता, 5 करोड़ से अधिक के नकली नोट के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार](https://c.ndtvimg.com/2021-06/q9ujv5go_fake-notes_625x300_28_June_21.jpg)
बालाघाट पुलिस की बड़ी सफलता, 5 करोड़ से अधिक के नकली नोट के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
NDTV India
नोटों के कागज की क्वालिटी और नोट में प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण नोट फर्जी नजर आते हैं. बहरहाल इस मामले में पुलिस को और संदिग्धों का पता चला है जिसकी जांच हो रही है.
मध्य प्रदेश में बालाघाट पुलिस की नकली नोट के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें बालाघाट पुलिस ने 5 करोड़ से अधिक के नकली नोटों के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमें नकली नोटों को लेकर लगातार जानकारी लग रही थी कि बालाघाट, गोंदिया आदि जगहों पर नकली नोटों को चलाने का एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. जिससे हमने योजनाबद्ध तरीके से जानकारी निकाली और गोपनीय तौर पर पता करते रहे और सभी संभागीय थानों की पुलिस के मदद से इस गिरोह को पकड़ा.More Related News