![बालवीर की छोटी बच्ची मेहर याद है आपको, अब दिखती हैं इतनी ग्लैमरस, बिकिनी लुक से मचा रही हैं तहलका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/6e4bf352324c3df23ddc5b20be9f41fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बालवीर की छोटी बच्ची मेहर याद है आपको, अब दिखती हैं इतनी ग्लैमरस, बिकिनी लुक से मचा रही हैं तहलका
ABP News
शो बालवीर एक समय पर बच्चों का खूब मनोरंजन कर चुका है. आज भी इसके किरदारों की झलक सोशल मीडिया पर देखने मिल जाती है. अब शो की एक किरदार मेहर डालगी के लेटेस्ट ग्लैमरस लुक से फैंस मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.
सोनी सब पर आने वाला शो बालवीर बच्चों का पसंदीदा हुआ करता था. इस सीरियल ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया है. इस शो के न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी फैन हैं. यही वजह है कि आज भी शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स वायरल होते रहते हैं. ऐसे में शो में नजर आने वाली एक फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट पर भी लोगों की नजर पड़ी. आपको बता दें कि वह छोटी बच्ची अब पहले जैसी नहीं रही है.
अगर आप इस शो के फैन रहे हैं तो आपको शो में नजर आने वाली बालवीर की दोस्त मेहर डालगी का किरदार जरूर याद होगा. इस शो में उन्होंने खूबसूरत और मासूम लड़की का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाने वाली बच्ची कोई और नहीं बल्कि अनुष्का सेन थीं.