बारिश ने खोली गोरखपुर नगर निगम की पोल, तालाब में तब्दील हुई सड़कें, घरों में घुसा पानी
ABP News
यूपी के गोरखपुर में हुई थोड़ी देर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. गोरखपुर की सड़कें तालाब बन गई और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Gorakhpur Rain Water Logging: एक घंटे की तेज बारिश में ही गोरखपुर की सड़कें तालाब बन गई. विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस, रेती रोड, नखास के सामने की सड़कों का हाल बेहाल है. घरों से निकले लोगों को डेढ़ से दो फीट पानी में डूबकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. हैरत की बात ये है कि शहर की अधिकतर सड़कों का यही हाल है. कई दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है. थोड़ी देर की ही बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. सड़कें बन गई तालाबगोरखपुर में गुरुवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है. हालांकि, दोपहर 12:15 बजे से 1:15 बजे तक हुई तेज बारिश में सड़कें पूरी तरह से तालाब बन गईं. टाउनहाल, घोष कंपनी, रेती रोड, नखास चौक, घंटाघर, बेतियाहाता, असुरनरोड, बक्शीपुर, मियां बाजार, कोतवाली रोड, माया बाजार, गोलघर समेत अधिकतर सड़कों का यही हाल है.More Related News