
बारिश के मौसम में अपने स्मार्टफोन को भीगने से ऐसे बचाएं, ये हैं 5 तरीके
ABP News
बारिश के मौसम में लोगों के सामने अपने समार्टफोन को भीगने से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. अचानक बारिश होने पर अगर फोन भीग जाए तो खराब हो सकता है.
देश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है. बारिश के मौसम में लोगों को अपने समार्टफोन को भीगने से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन को बारिश के सीजन में भीगने से कैसे बचा सकते हैं. Waterproof Pouchवैसे तो कई स्मार्टफोन्स वॉटरप्रूफ भी होते हैं जिन्हें भीगने पर कोई नुकसान नहीं होता. अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है तो वॉटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें. यह आपके फोन के कवर की तरह होगा, जो आसानी से फिट हो जाएगा और फोन को भीगने से बचाएंगा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इसे 100 से 300 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.More Related News