![बारिश के बाद लोगों के घरों में घुसा तालाब का पानी, जताई जा रही है अनहोनी की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/c968c5f38a6931a1465a43f590151815_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बारिश के बाद लोगों के घरों में घुसा तालाब का पानी, जताई जा रही है अनहोनी की आशंका
ABP News
रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गांव में बरसात के बाद तालाब भी ओवरफ्लो होने लगे हैं. तालाब का पानी गांव में घुस गया है, लोग परेशान हैं.
Raebareli Pond Water Enters in People Houses: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बाढ़ के पानी का निकास ना होने से तालाब ओवरफ्लो हो चुके है. तालाब का पानी लोगों के घरों तक में जा घुसा है. घरों में रखी हुई खाद्य सामग्रियां पूरी तरह से भीग चुकी हैं, जिसकी वजह से लोगों को भोजन तक नसीब नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो चुका है. इसी तरह का मामला सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गांव में देखने को मिला है. परेशान हैं लोग सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गांव में बरसाती पानी के बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है. लिहाजा, बरसात का पूरा पानी गांव के तालाबों में इकट्ठा हो जाता है. लेकिन, पानी ज्यादा होने के कारण तालाब भी ओवरफ्लो होने लगे हैं. तालाब का पानी गांव में घुस गया है, जिसकी वजह से एक घर भी गिर गया. घरों में तालाब का पानी घुसने से लोगों की खाद्य सामग्रियां भी भीग चुकी हैं. लिहाजा, भोजन तक लोगों को नसीब नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं पानी गांव के चारों तरफ भरा होने के कारण लोगों का बाहर निकलना भी दूभर हो चुका है.More Related News