![बारिश का मौसम होता है घर खरीदने के लिए सबसे सही समय, इन वजहों से होता है फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/3c0220c2a8b6a20599c42d055acbfbd5_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बारिश का मौसम होता है घर खरीदने के लिए सबसे सही समय, इन वजहों से होता है फायदा
ABP News
घर की मजबूती, लोकेशन और कई अन्य चीजों का आकलन बारिश के मौसम में सबसे सही तरीके से किया जा सकता है.
घर खरीदते समय कई बातों पर ध्यान देना होता है जैसे लोकेशन, कीमत, घर का एरिया आदि. लेकिन एक ऐसा फेक्टर है जो इसमें आपकी बहुत मदद कर सकता है - बारिश का मौसम. जी हां बारिश का मौसम घर या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सबसे उपयुक्त समय होता है. आज हम जानते हैं ऐसा क्यों है. मकान की मजबूतीलोग घर खरीदने से पहले उसकी खूबसूरती से ज्यादा उसकी मजबूती देखते हैं. प्रॉपर्टी की मजबूती का आकलन बरसात के सीजन में सबसे अच्छे तरीके से हो सकता है. बारिश निर्माण सामग्री की क्वालिटी पर असर डाल सकती है. अगर घर या फ्लैट की दीवारों, छत, जमीन, खिड़की, दरवाजों और बाथरूम में नमी या सीलन नजर आए तो ऐसी प्रॉपर्टी को नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही घर में कहीं पर पानी तो नहीं भरता, छत पर कहीं जल भराव तो नहीं होता, ये सभी बातें बरसात के मौसम में पता करना बहुत आसान है.More Related News