बारिश और कड़कती बिजली के दौरान सेल्फी लेने से जा सकती है आपकी जान, जानिए वजह
ABP News
आजकल बच्चें हो या बूढ़ें स्मार्टफोन सभी की पसंद बनता जा रहा है. लेकिन एक्साइटमेंट में वो इससे जुड़ी कई जरूरी बातों और सावधानियों को बरतना भूल जाते हैं. जिससे कई लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं.
आजकल स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है. एक फोन से उनके कई काम एकसाथ निपट जाते हैं. आज के दौर में ये लोगों की पसंद और जरूरत दोनों बन चुका है. कई लोग इससे अपने जरूरी काम करते हैं तो कोई इसके कैमरे से फोटो खींचना पसंद करता है. फोन से सेल्फी लेना भी आजकल एक ट्रेंड बना हुआ है. लेकिन सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं. बारिश में सेल्फी लेना हो सकता है खतरनाकMore Related News