
बाराबंकी: हर साल बाढ़ की मार झेलता है ये गांव, लोगों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
ABP News
Flood News: बाराबंकी का मांझा रायपुर गांव हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाता है. यहां के लोगों ने अब सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Flood News: यूपी के कई जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. बाराबंकी जिला भी इससे अछूता नहीं है. सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर से तीन तहसील रामनगर, रामसनेघाट और सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं. इन इलाकों में हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है, लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोग कई सालों से झोपड़ियों में ही रह रहे हैं. दरअसल, सरयू नदी के प्रकोप के कारण पूरा गांव पानी-पानी रहता है. गांव का नाम है मांझा रायपुर. मांझा रायपुर गांव बाराबंकी जनपद से दूर गोंडा और बहराइच जनपद के पास पड़ता है. यहां जाने के लिए आपको गोंडा और बहराइच जनपद से गुजरना पड़ेगा.More Related News