बाराबंकी: लापरवाही के चलते हुई 6 महीने की बच्ची की मौत, पिता ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
ABP News
यूपी के बाराबंकी जिले में लापरवाही के चलते 6 माहीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता संदीप शुक्ला हॉस्पिटल में बच्ची को गोद में लेकर रोते बिलखते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. मामले में अब भाजपा के पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित ने ग्रामीणों के साथ गांव में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में इलाज ना मिल पाने की वजह से हुई 6 माहीने की बच्ची की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. मामले में अब भाजपा के पूर्व विधायक सुन्दर लाल दीक्षित ग्रामीणों के साथ गांव ताशीपुर में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, मामले में मौजूदा भाजपा विधायक शरद अवस्थी भी लोगों का आक्रोश देखकर गांव पहुचें जहा उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक और ग्रामीणों से ज्ञापन लिया है. उधर डीएम डॉ आदर्श सिंह के निर्देश पर मृतक बच्ची के गांव उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा पहुंचे और पीड़ित परिवार के पक्षों का बयान दर्ज कर निष्पक्ष जांच की बात कही है. हॉस्पिटल में किसी ने नहीं सुनी मामला संयुक्त चिकित्सालय का है जहां 30 मई को डाक्टरों की गैरमैजूदगी में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. हॉस्पिटल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के चलते 6 माहीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई. बच्ची के पिता संदीप शुक्ला हॉस्पिटल में बच्ची को गोद में लेकर रोते बिलखते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. मामले में अब भाजपा के पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित ने ग्रामीणों के साथ गांव में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.More Related News