बाराबंकी: ग्रामीणों को वैक्सीन लगा रहा था झोलाछाप डॉक्टर, दो आरोपी गिरफ्तार
ABP News
बाराबंकी में पुलिस ने ग्रामीणों को वैक्सीन लगा रहे झोलाछाप डॉक्टर और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक पर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाते हुए पकड़ा गया है. पुलिस ने डॉक्टर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक पर ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लगा रहा था. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि डॉक्टर के पास वैक्सीन कहां से आई. ये जैदपुर कोतवाली इलाके के गोछौरा गांव का है. जानकारी मिली थी कि झोलाछाप डॉक्टर अपने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगा रहा है. जानकारी मिलने पर सीएचसी सतरिख के चिकित्सा अधीक्षक सुनील जायसवाल ने क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा. इस दौरान सरकारी कोवीशील्ड कोरोना वैक्सीन की एक खाली वॉयल और दो बिना इस्तेमाल की हुई सीरिंज भी बरामद की.More Related News