![बारहवीं के 300 छात्रों का चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र, कोरोना के बीच फिजिकल रूप से परीक्षा रद्द करने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/47c8fe5916867037c34669b11745f65c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बारहवीं के 300 छात्रों का चीफ जस्टिस एनवी रमना को पत्र, कोरोना के बीच फिजिकल रूप से परीक्षा रद्द करने की मांग
ABP News
बारहवीं के करीब 300 छात्रों ने भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना को पत्र लिखते हुए उनसे कोविड-19 महामारी के बीच सीबीएसई की परीक्षा फिजिकल रूप से कराए जाने के फैसले को रद्द करने की मांग की है.
कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश की स्थिति बेहद भयावह बनी हुई है. हालांकि, अब नए केस में कमी आई है लेकिन देश के अधिकतर अस्पतालों के बेड और आईसीयू फुल है. कोरोना से रोजाना हो रही मौत इसके कहर की हकीकत बयां कर रही है. इस बीच, बारहवीं की परीक्षा फिजिकल रूप से कराए जाने को लेकर बहस छिड़ गई है. छात्रों का सीजेआई को पत्रMore Related News