बायो बबल से प्रभावित हो रहा है आंद्रे रसेल का मानसिक स्वास्थ्य, परेशानियों को किया बयां
ABP News
बायो बबल में रहते हुए खिलाड़ियों पर कई तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं जिनमें बाहर नहीं जा पाना और दूसरों से नहीं मिलना शामिल होता है. इन्हीं प्रतिबंधों के कारण अब खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल से क्रिकेटर्स को बायो बबल में ही खेलना पड़ रहा है. बायो बबल में रहने की वजह से अब क्रिकेटर्स के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक आंद्रे रसेल ने बायो बबल में रहने का दर्द बयां किया है. रसेल ने कहा कि लगातार बायो बबल में रहने से उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. रसेल पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 के बाकी बचे हिस्से में खेलने के लिए अभी यूएई में हैं. बायो बबल के सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के मामले आने के बाद मार्च में पीएसएल को निलंबित कर दिया गया था. रसेल ने कहा, ''मुझे लगता है कि बायो बबल का मुझ पर असर पड़ रहा है.''More Related News