बाबा साहेब आंबेडकरः विश्व हिंदू परिषद मध्य प्रदेश में उनके जन्मस्थल पर क्यों है सक्रिय
BBC
पिछले एक महीने से मध्य प्रदेश के महू में स्थित आंबेडकर की जन्मस्थली चर्चा में है. इसकी मुख्य वजह पिछले महीने की 13 मार्च को इंदौर से महू में उनकी जन्मस्थली तक निकाली गई संविधान यात्रा है.
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू (इंदौर, मध्यप्रदेश) में कोरोना काल के दो साल बाद आंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जा रही है.
बीते एक महीने से आंबेडकर की जन्मस्थली ख़ासा चर्चा में है. आसपास के लोग कई तरह के क़यास लगा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह पिछले महीने 13 मार्च, 2022 को इंदौर शहर से निकली एक संविधान यात्रा बताई जा रही है.
आंबेडकर स्मारक स्थली के ठीक सामने कुछ छोटे-छोटे बोर्ड लगे हैं, जिस पर 13 मार्च को निकली संविधान यात्रा का ज़िक्र है.
ये संविधान सम्मान यात्रा आरएसएस के ही सहयोगी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने स्वराज के 75वें अमृत महोत्सव को मनाते हुए इंदौर से महू (बाबा साहब की जन्मस्थली) तक 30 किलोमीटर मोटर साइकिल से निकाली थी.
इसमें एक खुली जीप पर संविधान की दो मूल प्रतियाँ अंग्रेज़ी और हिंदी में रखी हुई थीं. जीप को चारों तरफ़ से भगवा झंडों से सजाया गया था.