बाबा रामदेव के खिलाफ IMA के तेवर सख्त, बिहार में जगह-जगह दर्ज कराए जाएंगे मुकदमे
NDTV India
डॉक्टर सहजानंद के मुताबिक, योगगुरु रामदेव के खिलाफ महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज करवाये जाएंगे. बाद में उनके खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) भी दायर की जाएगी.
एलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की टिप्पणी पर मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब बिहार आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई) ने राज्यभर में योगगुरु रामदेव के खिलाफ केस दर्ज करवाने का फैसला किया. बिहार आईएमए की रविवार को हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. हाल ही में देशभर में डॉक्टरों ने बाबा रामदेव की टिप्पणी के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जताया.More Related News