'बाबा जी का नया नाम, बाबा बुलडोजर', अयोध्या में अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तीखा वार
ABP News
अखिलेश यादव ने कहा कि साईकिल को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाईए. यह चुनाव सरकार बनाने का है. यूपी को बदहाली से खुशहाली की और हम ले जाएंगे.
एक तरफ यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है, वहीं चौथे चरण के लिए प्रचार ने पूरा जोर पकड़ लिया है. अखिलेश यादव ने अयोध्या की एक जनसभा में सीएम योगी पर जमकर सियासी वार किए. इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अंग्रेजी के एक अखबार ने बाबा जी का नया नाम बाबा बुलडोजर रख दिया है. उन्होंने कहा कि जबसे हवा बदली है, बीजेपी की भाषा भी बदली है.
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव में कौन-कौन से ये लोग मुद्दे ला रहे हैं. इस चुनाव में गंगा यमुनी तहजीब बनी रहेगी. साईकिल को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाईए. यह चुनाव सरकार बनाने का है. यूपी को बदहाली से खुशहाली की और हम ले जाएंगे. यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है. यूपी में 11 लाख पद खाली हैं. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि ये सरकार बनाने का चुनाव है। संविधान बचाने का भी ये चुनाव है. ये न केवल यूपी बल्कि देश को संदेश देने का काम करेगा.