
बाबर आज़म की रिकॉर्डतोड़ साहसिक पारी के बाद फिर कोहली से तुलना
BBC
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करके नया इतिहास तो नहीं रच सकी लेकिन उसने उसने हौसलों का नया अध्याय ज़रूर लिख दिया है.
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करके नया इतिहास तो नहीं रच सकी लेकिन उसने उसने हौसलों का नया अध्याय ज़रूर लिख दिया है. कप्तान बाबर आज़म ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ और 196 रनों की साहसिक पारी खेली. मोहम्मद रिज़वान 104 रन बनाकर नाबाद रहे.
दोनों बल्लेबाज़ों के शानदार शतकों की मदद से पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कराची टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रही.
बाबर आज़म की पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली से उनकी तुलना करने लगे हैं. बाबर ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी बनाई है तो कोहली ढाई साल से टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं बना पाए हैं.
आज बाबर की सेंचुरी का सूखा तो ख़त्म हो गया पर क्रिकेटर फ़ैन्स को कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में निकलने वाली सेंचुरी का इंतज़ार कर रहे हैं.