बाबर आजम ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड, पहली बार किसी कप्तान के नाम उपलब्धि
NDTV India
बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी (ICC) ने अप्रैल माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Mens Player of the Month) के खिताब से नवाजा है. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है
बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी (ICC) ने अप्रैल माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Men's Player of the Month) के खिताब से नवाजा है. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है. आईसीसी ने बाबर के द्वारा पिछले 3 वनडे में 228 रन, पिछले 7 टी-20 इंटरनेशनल में 305 रन और साथ ही वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बनने के कारनामें को तहजीर देते हुए इस बात की घोषणा की है. आजम ने फखर जमां और नेपाल के बल्लेबाज कुशाल भुरतेल को पछाड़ कर यह अवार्ड अपने नाम करने में सफलता पाई है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कप्तान ने यह अवार्ड अपने नाम करने में सफलता हासिल की हो. महिला कैटेगरी में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर एलिसा हेली को अप्रैल माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया है.More Related News