'बाप और बेटा जाएंगे जेल'...शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बेटे पर लगाए ये आरोप
ABP News
शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया और नील सोमैया को लेकर कहा कि पिता-पुत्र और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले कुछ और लोग जेल जाएंगे.
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam) में कथित संबंधों को लेकर बीजेपी नेता किरीट सौमैया पर हमला बोला है. उन्होंने किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पीएमसी बैंक घोटाले के एक आरोपी के साथ कथित संबंध हैं. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) के बेटे नील सोमैया (Neil Somaiya) के खिलाफ पीएमसी बैंक घोटाले के एक आरोपी के साथ कथित संबंध को लेकर कार्रवाई हो सकती है. राउत ने कहा कि पिता और पुत्र की जोड़ी को जल्द ही जेल में डाला जाएगा. मीडया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए और मैं दोहराता हूं कि बाप और बेटे जेल जाएंगे.
बाप और बेटे जाएंगे जेल- संजय राउत