'बापू की विरासत को मिटाने का प्रयास ' : साबरमती आश्रम के मूल स्वरूप को खत्म करने के फैसले पर बोले अशोक गहलोत
NDTV India
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, इसके मूल ढांचे से छेड़छाड़ कर सरकार महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने का प्रयास कर रही है. तमाम बुद्धिजीवियों ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर इसपर विरोध जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं केंद्र सरकार से पुन: अपील करता हूं कि साबरमती आश्रम के मूल स्वरूप से कोई छेड़छाड़ ना करें.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) के मूल स्वरूप को खत्म कर इसे आधुनिक बनाने के केन्द्र और गुजरात सरकार के फैसले को गलत बताया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गांधी की विरासत को मिटाने का प्रयास है. गहलोत ने ट्वीट किया, 'केन्द्र सरकार एवं गुजरात सरकार द्वारा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के मूल स्वरूप को खत्म कर इसे आधुनिक बनाने का फैसला पूरी तरह गलत है. भारत ही नहीं दुनियाभर में इस फैसले की आलोचना हो रही है.' गहलोत के अनुसार इस फैसले से साबरमती आश्रम की सादगी एवं शुचिता खत्म हो जाएगी.More Related News