![बादशाह ने 'जुगनू' सॉन्ग पर पोस्ट किया डांस वीडियो, फैन्स बोले- आप तो डांसर भी निकले](https://c.ndtvimg.com/2021-11/g18nb8qg_badshah_625x300_23_November_21.jpg)
बादशाह ने 'जुगनू' सॉन्ग पर पोस्ट किया डांस वीडियो, फैन्स बोले- आप तो डांसर भी निकले
NDTV India
बॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर बादशाह (Badshah) के इस वीडियो पर साढ़े 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
बॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर बादशाह (Badshah) एक के बाद एक हिट सॉन्ग देने के लिए जाने जाते हैं. उनके गानों की खास बात यह है कि जल्द ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाता है. बादशाह जैसे ही कोई सॉन्ग रिलीज करते हैं वैसे ही उस पर रील बनने शुरू हो जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपना 'जुगनू' सॉन्ग रिलीज किया था अब बादशाह ने उस पर एक डांस वीडियो बनाया है, जो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में बादशाह 'जुगनू' गाने पर बेहतरीन डांस करते देखे जा सकते हैं.
More Related News