'बातों की खेती' पर बीजेपी का अखिलेश को जवाब- ट्वीट करने से नहीं बनेगी सपा की सरकार
ABP News
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश झूठ बोलना और ट्वीट करना बंद करें. जनता चुनाव में उनको जवाब देगी.
BJP on AKhilesh Yadav: सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर तंज कसा था. अखिलेश ने किसान सम्मेलन को लेकर बीजेपी को बातों की खेती करने वाला बताया है. बीजेपी ने अब अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि अखिलेश झूठ बोलना और ट्वीट करना बंद करें. 2022 के चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी. कामेश्वर सिंह ने सवाल किया कि वे चार साल तक कहां गायब थे? "ट्वीट से नहीं जीतेंगे चुनाव"उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वे ट्वीट के जरिए चुनाव नहीं जीतेंगे. वे ये न सोचें कि ट्वीट करके वे चुनाव जीत जाएंगे. भाजपा कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच रहते हैं. उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच चलें, वहीं फैसला हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव के ट्वीट का कोई मतलब नहीं है. अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक सत्ता में रहे हैं. सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं और योगी जी जबसे मुख्यमंत्री बने हैं, किसानों से जुड़ी दर्जनों योजनाएं आई हैं. उन्होंने किसानों का उत्थान किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ जब हम मनाएं, तो किसानों की आय दोगुनी हो जाए. अनेक प्रकार का प्रयास भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है. "लाखों किसानों का कर्जा माफ"उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी ने 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ ऋण माफ किया था. साल 2007 में मायावती और 2012 में अखिलेश की सरकार थी. इस 10 साल के कार्यकाल में गन्ना किसानों के मूल्य भुगतान जितना उन्होंने नहीं किया उससे ज्यादा बीजेपी सरकार ने किया. अखिलेश जो साइकिल चला रहे हैं. वो चार साल कहां थे, उनका कहीं पता नहीं था. वो सोचते हैं कि उनके ट्वीट करने से सरकार बन जाएगी, तो ऐसा नहीं है. बीजेपी कार्यकर्ता लगातार जनता के संपर्क में उनके बीच में रहते हैं. किसानों के बीच जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ताकामेश्वर सिंह ने किसानों को लेकर बीजेपी की रणनीति भी बताई. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से 23 अगस्त के बीच यूपी के गन्ना बहुल 104 विधानसभा क्षेत्र में उनके मोर्चा के कार्यकर्ता जाएंगे और उनकी बात सुनेंगे. किसानों को केंद्र और यूपी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.More Related News