![बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु में ग्राहकों की सहायता के लिए ह्यून्दे ने टास्क फोर्स बनाई](https://c.ndtvimg.com/2021-11/ji7pgb4_chennairainfall_640x480_11_November_21.jpg)
बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु में ग्राहकों की सहायता के लिए ह्यून्दे ने टास्क फोर्स बनाई
NDTV India
ग्राहकों की आसानी के लिए, ह्यून्दे ने एक समर्पित आपातकालीन सड़क के किनारे सहायता सेवा दल तैनात किया है
ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु और पांडिचेरी में बाढ़ प्रभावित ग्राहकों का समर्थन करने के लिए ह्यून्दे रिलीफ टास्क फोर्स का गठन किया है. ग्राहकों की मदद के लिए, ह्यून्दे ने एक समर्पित आपातकालीन सड़क के किनारे सहायता सेवा दल तैनात किया है. ह्यून्दे टास्क फोर्स तमिलनाडु के अलावा पांडिचेरी में भी काम करेगी. कंपनी द्वारा बाढ़ प्रभावित वाहनों के बीमा दावों पर डेप्रिसिएशन राशि पर 50% की छूट दी जाएगी.
More Related News