
बाढ़ प्रभावित औरैया और इटावा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी, हालात का लेंगे जायजा
ABP News
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित औरैया और इटावा जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके अलावा वो अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
Flood in UP: भारी बारिश और नदियों में उफान के चलते यूपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ का पानी सैकड़ों गांवों में घुस गया है. बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित औरैया और इटावा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. हवाई सर्वेक्षण के बाद वे संबंधित अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्य का जायजा भी लेंगे. योगी ने रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में कंट्रोल रूम बनाने, पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया.More Related News