
बाढ़ प्रभावित इलाकों में बढ़ती जा रही है लोगों की परेशानी, लोगों को नहीं मिल रही है मदद
ABP News
Ballia Flood: यूपी के बलिया (Ballia) में बाढ़ (Flood) के बाद लोग परेशान हैं. लोग सड़क किनारे प्लास्टिक की छत डालकर रहने को मजबूर हैं. कई लोगों के घर तबाह हो चुके हैं.
Ballia Flood: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले में बाढ़ (Flood) का पानी भले ही काफी कम हो गया है और जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. मगर इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बैरिया तहसील क्षेत्र के उदईछपरा गांव में गंगा नदी (Ganga River) का पानी घुस जाने से कई लोगों के घर तबाह हो चुके हैं. कई घर गिरने की हालत में हैं जिसकी वजह से लोग सड़क किनारे प्लास्टिक की छत डालकर रहने को मजबूर हैं. सीएम ने दिया था अधिकारियों को निर्देश प्रशासन के अधिकारी या जनप्रतिनिधि कोई भी इनका हाल पूछने तक नहीं आया है. जबकि, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेंक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया ब्रीफिंग में पीड़ितों की सुरक्षा समेत हर संभव मदद करने का आला अधिकारियों को निर्देश दिया था. बावजूद इसके बाढ़ पीड़ित प्लास्टिक की छत के नीचे जीने को मजबूर हैं.More Related News